Home अपडेट लॉक डाउन में संकट से घिरे बेघरों को रैन-बसेरों व रेलवे एरिया...

लॉक डाउन में संकट से घिरे बेघरों को रैन-बसेरों व रेलवे एरिया में शिफ्ट करने का आदेश दिया कलेक्टर ने

प्रतीकात्मक छवि।

बिलासपुर। वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी प्रभावित हैं जो बेघर हैं या सड़कों पर यत्र-तत्र रहते हैं। ऐसे लोगों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था रैन-बसेरों के माध्यम से तथा रेलवे परिक्षेत्र में यह व्यवस्था रेलवे के माध्यम से किये जाने का आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच यह जानकारी प्राप्त हुई है कि बिलासपुर जिले की राजस्व सीमा में कुछ रहवासी ऐसे हैं जो सड़कों पर यत्र-तत्र रहते हैं। ऐसे बेघर, अ-रहवासी लोगों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों के माध्यम से रैन-बसेरों में की जायेगी। जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेज दिया गया है। रेलवे परिक्षेत्र में यह व्यवस्था रेलवे के माध्यम से की जायेगी। यह आदेश बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक को भी प्रेषित किया गया है।

NO COMMENTS