Home अपडेट सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे IG, टीआई सहित एसआई...

सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे IG, टीआई सहित एसआई और सिपाही को किया लाइन अटैच

File Photo

बिलासपुर, 5 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब रेंज के आईजी शहर के सिविल लाइन थाने निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान थाने की अव्यवस्था को देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सिविल लाइन थाने के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई रमेश पटेल सहित एक सिपाही को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।

मालूम हो कि इस समय रेंज के आईजी थानों का निरीक्षण कर रहे हैं । सोमवार को आईजी रतनलाल डांगी सिविल लाइन थाना औचक निरीक्षण पहुंचे। उन्होंने देखा कि उक्त थाने में एक विवेचक के पास पचास से ज्यादा मामले है। जिससे वे नाराज हो गए और थानेदर को फटकार लगाते हुए कहा कि टीआई का अपने ही थाने में नियंत्रण नहीं है। इस वजह से पेंडिंग के केस बढ़ते जा रहे है, जिसके कारण आगे जांच नहीं हो पा रही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए। आईजी ने बताया कि औचक निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य थाने की व्यवस्था में सुधार लाना है। प्रदेश के डीजीपी ने भी साफ निर्देश दिए है कि सभी आईजी व एसपी लगातार थानों के निरीक्षण करें। आगे भी थानों के निरीक्षण कर जरूरत पड़ने पर कार्यवाही की जाएगी। हमारा मकसद जनता के लिए एक अच्छी पुलिसिंग बनाना है।

NO COMMENTS