Home अपडेट सामुदायिक पट्टे के नाम पर वन विभाग ने दी बेजा-कब्जा की छूट,...

सामुदायिक पट्टे के नाम पर वन विभाग ने दी बेजा-कब्जा की छूट, भैंसाझार में अंधाधुंध पेड़ कटाई

भैंसाझार के जंगल में अवैध कटाई।

वन विभाग के अधिकारी कह रहे मेरा तबादला हो गया, आने वाले अधिकारी से शिकायत करें

करगीरोड (कोटा)। (रामनारायण यादव)। कोटा जनपद पंचायत के ग्राम भैंसाझार में जंगल में हरे भरे साल, सागौन, नीलगिरी जैसे इमारती पेड़ों की जमकर कटाई हो रही है।

कक्ष क्रमांक 284, मुनारा 10 में यह काम चल रहा है। लोग इन्हें जलाऊ लकड़ी बना रहे हैं और पेड़ों के काटने के बाद उस जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिसके कारण जंगल मैदान में तब्दील होते जा रहे हैं।

यह सब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आबंटित सामुदायिक पट्टे के दुरुपयोग के कारण हो रहा है। पट्टाधारी अपने तय सीमांकन से बाहर जाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। जंगली जानवरों को भोजन व पानी की तलाश में अक्सर गांवों की तरफ पहुंचने की घटनायें इसी वजह से हो रही है। इस बारे में जब वन विकास निगम के एमडी डीएम साहू से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरा तबादला हो गया है। अगले अधिकारी अम्बिकापुर से आने वाले हैं, उनसे बात कर लेना।

NO COMMENTS