Home अपडेट बीमारी से त्रस्त एसईसीएल के राजस्व निरीक्षक ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट...

बीमारी से त्रस्त एसईसीएल के राजस्व निरीक्षक ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट छोड़ा

बिलासपुर। एसईसीएल में पदस्थ एक राजस्व निरीक्षक ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले उन्होंने एक सुसाइडल नोट भी छोड़ा है।
जानकारी के मुताबिक श्याम लाल पनिका (59 साल) चिरिमिरी स्थित एसईसीएल के कार्यालय में राजस्व निरीक्षक थे। बीते कुछ महीने से वे हार्ट, शुगर और ब्लड प्रेशर के कारण बीमार चल रहे थे। बीते 4 मार्च को उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 दिन पहले 14 मार्च को ही वे डिस्चार्ज किए गए थे।
बिलासपुर के सरकंडा इलाके के विजयापुरम कॉलोनी में उनका मकान है, जहां उनका बेटा आशीष रहकर पढ़ाई करता है। श्यामलाल यहीं रह कर इलाज करा रहे थे। सुबह बाजार से कुछ सामान लाने के लिए आशीष घर से निकला था और श्यामलाल अकेले थे। वापस आने पर आशीष ने पाया कि पिता फांसी के फंदे पर लटक रहे हैं और उनकी मौत हो चुकी है। उसने घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने दो लाइन में लिखा है कि बीमारी से त्रस्त होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है।
मृतक के पुत्र आशीष का कहना है कि अस्पताल से लौटने के बाद पिता का व्यवहार सामान्य था। आत्महत्या की आशंका होती तो उनको वह अकेला छोड़कर नहीं जाता। चिरिमिरी से उनके परिवार के लोग बिलासपुर‌ पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सरकंडा पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया बीमारी के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।

NO COMMENTS