Home अपडेट एटीआर में मिली घायल बाघिन बांधवगढ़ की निकली, अभी कानन पेंडारी में...

एटीआर में मिली घायल बाघिन बांधवगढ़ की निकली, अभी कानन पेंडारी में ही होगी देखभाल

बिलासपुर, 8 जुलाई । अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिली घायल बाघिन की पहचान हो गई है। अब तक उसे एटीआर की होने की बात कही जा रही थी, लेकिन भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ने उसकी पहचान बांधवगढ़ के रूप में की है। इसकी पहचान संस्थान ने फोटो का मिलान कर किया है। मालूम हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में 8 जून को बाघिन घायल अवस्था में मिली थी। इस संबंध में वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ जगदीशन के अनुसार घायल बाघिन की तस्वीर भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजी गई थी। जब भी किसी नये बाघ के बारे में पहचान करना कठिन होता है, तब उसकी फोटो भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजी जाती है। घायल बाघिन की फोटो भेजे जाने के बाद भारतीय वन्य जीव संस्थान ने अपने यहां उपलब्ध 2006 से 2014 तक की फोटो का मिलान किया तो यहां से भेजी गई फोटो से वहां मैच हो गई। इसकी सूचना भारतीय वन्य जीव संस्थान ने हमें पत्र के जरिए दी है। वाइल्ड पीसीसीएफ के अनुसार इसका खुलासा घायल बाघिन के इलाज के दौरान ही हो गया था। घायल बाघिन के शरीर पर भी शेर के पंजे के निशान पाए गए, जिससे घायल होने का कारण स्पष्ट हो सका। घायल बाघिन ने स्वस्थ होने पर उसे कहां रखा जाएगा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। इसका निर्णय बाघों के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति लेगी।

NO COMMENTS