Home अपडेट एसपी परिहार दंतेवाड़ा उप चुनाव में चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिये सम्मानित, एसआई...

एसपी परिहार दंतेवाड़ा उप चुनाव में चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिये सम्मानित, एसआई द्विवेदी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, जीपीएम एसपी एसएस परिहार।

बिलासपुर आईजी डांगी ने डिस्क व स्टार लगाकर बधाई दी

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को 2019 के दंतेवाड़ा उप चुनाव में सराहनीय भूमिका के लिये सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. ए. पी. माहेश्वरी की ओर से प्रशस्ति पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। बिलासपुर रेंज के महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने उन्हें प्रशस्ति डिस्क लगाया।

परिहार दंतेवाड़ा उप चुनाव के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नोडल अधिकारी के रूप में नक्सल कोर जोन में वीआईपी आगमन के बीच शांतिपूर्वक मतदान में निपटाने की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिये सम्मानित किये गये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने उप निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को निरीक्षक पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए उन्हें स्टार लगाया। द्विवेदी की टीम के साथ मानपुर, राजनांदगांव में 8 मई 2019 को नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों को मार गिराया गया था। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये थे।

 

 

NO COMMENTS