Home अपडेट कोटा थाने में लर्निंग लाइसेंस शिविर, शाम चार बजे तक रहेगा चालू

कोटा थाने में लर्निंग लाइसेंस शिविर, शाम चार बजे तक रहेगा चालू

कोटा में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर।

करगीरोड-(कोटा)। छत्तीसगढ़ पुलिस-महानिदेशक के निर्देशानुसार व बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात-सुरक्षा-सप्ताह के अंतर्गत आरटीओ-बिलासपुर ट्रैफिक-व कोटा थाना के सयुंक्त तत्वावधान में कोटा थाना के प्रांगण में लर्निंग-लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजित किया गया है।

मोटरसाइकिल वालों के लिए 18-वर्ष व बिना गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए 16 वर्ष वर्ष निर्धारित किया गया लायसेंस बनाने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र 02 पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड दस्तावेज अनिवार्य है।

कोटा-थाना प्रांगण में शिविर के शुरू होने के दौरान कोटा थाना प्रभारी प्रकाश कांत सहित कोटा थाना के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे लर्निग लायसेंस के शिविर आयोजित होने की जानकारी मिलने के बाद युवा वर्ग काफी संख्या में भी पहुंच रहे हैं, शिविर शाम 4 बजे तक आयोजित रहेगा।

कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग व उनके अविभावक आकर लर्निग लाइसेंस बनवा सकते हैं, वर्तमान स्थिति में अधिकतर नाबालिग छात्र-युवा बिना लाइसेंस के फर्राटेदार वाहन तेज गति से चलाते रहते हैं, देर रात तक खासकर कोटा नगर की सड़कों पर, लर्निंग लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे लोगों से कोटा थाना प्रभारी प्रकाश कांत  व  कोटा थाने के अन्य स्टाफ के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाइश भी लोगों को दी जा रही है।

NO COMMENTS