Home अपडेट एसईसीएल अफसरों के कोटा से निकले बच्चे शहडोल गेस्ट हाउस में फंसे,...

एसईसीएल अफसरों के कोटा से निकले बच्चे शहडोल गेस्ट हाउस में फंसे, छत्तीसगढ़ आने की इजाजत नहीं

coronavirus_logo

बिलासपुर। राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गये एसईसीएल अफसरों के बच्चों को वहां के जिला प्रशासन ने घर ले जाने की मंजूरी तो दे दी पर उन्हें छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिल रही है। अभी इन्हें शहडोल में एसईसीएल के गेस्ट हाउस में रोककर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि कोटा राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गये हुए हैं। इनमें एसईसीएल अधिकारियों के भी बच्चे हैं। इनमें से 20 बच्चों को कोटा, राजस्थान के जिला प्रशासन से घर ले जाने की अनुमति मिल गई। इन्हें लेने के लिए एसईसीएल से एक विशेष बस भेजी गई थी। इन विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के कारण शहडोल में रोका गया है। फिलहाल ये सभी बच्चे शहडोल स्थित एसईसीएल के गेस्ट हाउस में क्वारांटाइन पर रखे गये हैं। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ शासन से इन छात्रों को लाने के लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिये उन्हें प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल रही है।

इस सम्बन्ध में एसईसीएल के जनसम्पर्क एवं प्रशासन प्रबंधक नरेन्द्र कुमार से फोन (94221 14106) पर  व मैसेज के जरिये अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी ओर से कोई प्रत्युत्तर नहीं आया।

NO COMMENTS