Home अपडेट कड़ाके का जाड़ा, मेयर ने दिया निर्देश-चौक-चौराहों पर अलाव जलाएं..

कड़ाके का जाड़ा, मेयर ने दिया निर्देश-चौक-चौराहों पर अलाव जलाएं..

फाइल फोटो।

नगर-निगम प्रशासन ने शीत लहर को देखते हुय शहर के चौक चौराहों पर अलाव जलाना शुरू किया है। आज से सभी मुख्य चौक चौराहों पर निगम प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।
बुधवार को महापौर किशोर राय ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश के साथ शहर में बढ़ रही ठंड एवं चल रही शीत लहर से बचाव संबंधित बातों पर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान मेयर राय ने नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया। राय ने कहा कि शीत लहर को देखते हुए शहर के नेहरू चौक, मंगला चौक, मुंगेली नाक चौक, नूतन चौक, पुराना बस स्टेण्ड चौक, राजीव ग़ांधी चौक, देवकी नंदन चौक आदि प्रमुख चौक चौराहों पर राहगीर एवं लोंगों के लिए अलाव जलाने की आवश्यकता है। इससे फुटपाथ पर राह रहे गरीब लोगों और राहगीरों को राहत मिलेगी। बैठक में निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS