Home अपडेट लक्ष्य था 30 हजार, 77 फीसदी कम 4964 ने लगवाया कोविड वैक्सीन

लक्ष्य था 30 हजार, 77 फीसदी कम 4964 ने लगवाया कोविड वैक्सीन

18 प्लस टीकाकरण।

बिलासपुर। सोमवार को 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हुआ। इस दौरान 213 सेंटरों में 4964 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। इनमें 4310 युवा और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 636 और 18 फ्रंट और हेल्थ वॉरियर्स शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दिन भर में 21 हजार 300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। टारगेट के हिसाब से 76.7 फीसदी लोगों ने टीके कम लगवाएं है।

18 प्लस वाले 4228 को पहला, 82 को दूसरा डोज लगा। 45 प्लस वाले 116 को पहला और 180 को दूसरा डोज लगा। 60 प्लस वाले 294 को पहला और 45 लोगों को दूसरा डोज लगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल का कहना है कि जो लोग कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, वे सीधे सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते है।

सेंटर्स में हुआ हंगामा

सुबह से ही लोग टीका लगवाने सेंटरों पर पहुंचे । कई सेंटरों पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोग आपस में ही बहस और हंगामा करने लगे। हालांकि टीका सबको लगा लेकिन घंटों कतार में लगे रहने के बाद। कोविन पोर्टल भी बीच-बीच में काम करना बंद कर दे रहा था। कई लोगों को टीका लगने के बाद मेसैज नहीं आया। लोग बार-बार प्रमाण पत्र की मांग भी करते रहे। सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।

एक सप्ताह से नहीं मिला ब्लैक फंगस

पिछले एक सप्ताह से जिले में ब्लैक फंगस का नया कोई मरीज नहीं मिला है। 14 जून को अंतिम बार एक युवक को ब्लैक फंगस होने पर सिम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मौजूदा समय में सिम्स में 8 मरीज भर्ती है। अब तक 13 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सिम्स के नोडल अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कोरी का कहना है कि ब्लैक फंगस शुरूआती दौर में काफी तेजी से फैल रहा था।

7 नए कोरोना मरीज मिले

जिले में सोमवार को 2096 लोगों ने कोरोना जांच कराई। छह सरकारी सेंटरों पर 2200 तो इतने ही निजी सेंटरों पर सिर्फ 74 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया। इधर 7 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। चार मरीज शहर के निवासी है, दो तखतपुर और एक पीडि़त कोटा का रहने वाला है।  नए केस मिलने के बाद कुल रोगियों की संख्या 64520 हो गई। राहत की खबर है कि 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

NO COMMENTS