Home अपडेट अमृत मिशन योजना के चलते टूटी पाइप लाइन तुरंत सुधारें, व्यवस्थित काम...

अमृत मिशन योजना के चलते टूटी पाइप लाइन तुरंत सुधारें, व्यवस्थित काम करें- पांडेय

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय।

बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत खूंटाघाट से बिलासपुर शहर में पानी लाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शहर में चल रहा है ।इसमें कुछ अव्यवस्थित काम हो रहा था। इससे पाइपलाइन टूट रही थी,और खुदाई से लोगों को असुविधा हो रही थी।

विधायक शैलेष पांडे ने शांति नगर, सरकंडा और अन्य स्थानों पर अमृत मिशन के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी कमियों को दुरुस्त करने का निर्दश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी खुदाई के कारण पेय जल की पाइपलाइन टूट जा रही है, उसको  तत्काल सुधारें। लोगों को असुविधा ना हो इस बात का ध्यान रखने के लिए कंपनी को कहा है और इस परियोजना को जल्दी पूर्ण करने को कहा जिससे बिलासपुर शहर के लोगों के पानी की जरूरतों को पूरा कर योजना का लाभ शहर को जल्द से जल्द दिलाया जा सके।

NO COMMENTS