बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून से 7 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । पांच जून को प्रातः 10 बजे एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सामने ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होगा। इसके बाद पांच जून को ही प्रातः पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।

6 जून को प्रातः 8 बजे वसंत विहार कॉलोनी स्थित वसंत क्लब में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें वर्ग-क में कक्षा 3 तक के बच्चे, वर्ग-ख में कक्षा 4 से 6 तक के बच्चे, वर्ग-ग में कक्षा 7 से 9 तक के बच्चे, वर्ग-घ में कक्षा 10 से 12 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को ड्राईंगशीट एवं चित्रकला सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी। 6 जून को ही बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें वर्ग-क में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चे एवं वर्ग-ख में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। भाषण प्रतियोगिता का विषय-’’वायु प्रदूषण समस्या और समाधान’’ है। चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को अपने साथ अपने स्कूल का परिचय पत्र लाना होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु पंजीयन वसंत क्लब में सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। विजयी प्रतिभागियों को 7 जून को शाम 7 बजे एसईसीएल वसंत क्लब, वसंत विहार में आयोजित समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here