Home अपडेट जलभराव की समस्या दूर करने विधायक वार्डों में घूमे, सामने खड़े होकर...

जलभराव की समस्या दूर करने विधायक वार्डों में घूमे, सामने खड़े होकर पानी की निकासी कराई

बारिश के बाद पैदा हुई जल भराव की समस्या का हल निकालने वार्डों में घूमे बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय।

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने शहर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की समस्या सुनकर गुरुवार को बारिश के बीच ही कई वार्डों का भ्रमण किया था। आज फिर उन्होंने समस्याग्रस्त वार्डों में जाकर कचरे, मलबे से जाम नाले नालियों को साफ करवाया और पानी की निकासी कराई।

गुरुवार की दोपहर से शाम तक हुई बारिश के कारण शहर के बस स्टैंड, निराला नगर, कश्यप कॉलोनी, सरजू बगीचा, विनोबा नगर, क्रांति कुमार भारतीय नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया था। न केवल सड़कों और गलियों में बल्कि कई वार्डों में लोगों के घरों तक पानी भर गया।

लोगों की मुसीबत का पता चलने पर विधायक शैलेश पांडे कल गुरुवार को ही विभिन्न समस्याग्रस्त मोहल्लों में न केवल पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह से वे फिर से उन वार्डों में गए। पांडे ने मौके पर ही खड़े होकर ही नगर निगम अमले की मदद से जाम नालियों की सफाई कराई। उन्होंने नगर-निगम के अमले को निर्देश दिया कि वे नालियों की सफाई और पानी निकासी का ऐसा दुरुस्त इंतजाम करें जिससे आने वाले दिनों में भी यदि तेज बारिश हुई तो भी वार्डों में जलभराव की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

NO COMMENTS