Home अपडेट लॉकडाउन में ऐप के जरिये राशन, डेयरी प्रोडक्ट व दवाओं की होम...

लॉकडाउन में ऐप के जरिये राशन, डेयरी प्रोडक्ट व दवाओं की होम डिलिवरी लें, नगर निगम ने शुरू की सेवा

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की होम डिलिवरी एप के जरिये करेगा नगर निगम बिलासपुर।

बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान घरों में राशन सामग्री, डेयरी और दवाओं की घर पहुंच सेवा का दायरा बढ़ाते हुए नगर निगम ने एक मोबाइल एप ‘फटाफट’ लांच किया है। 14 अप्रैल से शुरू हो रही इस सेवा के जरिये ऑनलाइन ऑर्डर कर घर तक सामान बिना डिलिवरी चार्ज के मंगाया जा सकता है।

इसके लिए गूगल एप पर जाकर फटाफट ईजी होम डिलिवरी एप को मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। यह सेवा सॉफ्टवेयर कम्पनी टेक्जा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सहयोग से शुरू की गई है। एप में अपना पता, वार्ड नंबर आदि डालना होगा उसके बाद उसी क्षेत्र की दुकानों की सूची और सामान के नाम डिस्पले होंगे। आर्डर के बाद प्रत्येक सामान की कीमत व टोटल बिल एप के जरिये बताई जायेगी। इसके बाद ऑर्डर को या उसमें संशोधन करके आर्डर करना होगा।

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किये जाने वाले ऑर्डर की डिलिवरी दोपहर दो बजे तक मिलेगी। सुबह 10 बजे के बाद रात 10 बजे तक किये जाने वाले ऑर्डर की डिलिवरी दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक डिलिवरी होगी। बिल का भुगतान डिलिवरी ब्वाय को नगद देकर या फिर फोन पे या पेटीएम एप के जरिये किया जा सकता है। दुकानदार भुगतान प्राप्त करने के बाद इसका मैसेज भी ग्राहक को भेजेगा। कोरोना लॉकडाउन के बाद से नगर निगम द्वारा मैनुअल ऑर्डर लेकर घरों में राशन, दवा और डेयरी का सामान पहुंचाया जा रहा है।

NO COMMENTS