Home अपडेट दो सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस व गंदगी फैलाने पर चार व्यवसायियों पर...

दो सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस व गंदगी फैलाने पर चार व्यवसायियों पर जुर्माना

नगर निगम कमिश्नर द्वारा सफाई के निरीक्षण के लिए शहर का भ्रमण।

नगर निगम कमिश्नर ने साइकिल से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

बिलासपुर। नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा गुरुवार को साइकिल से भ्रमण करके लिया। इस दौरान कचरा नहीं उठने पर उन्होंने दो सेनेटरी इंस्पेक्टरों को नोटिस जारी किया वहीं पांच व्यवसायियों पर जुर्माना किया।

पांडेय नगर निगम के अमले के साथ विकास भवन से सुबह सात बजे निकले। उन्होंने जरहाभाठा चौक, मगरपारा चौक, किम्स अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, मध्यनगरीय चौक और बृहस्पति बाजार में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने किम्स अस्पताल के नाले की सफाई न होने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर आलोक ठाकुर व विजय पवार को फटकार लगाई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। दुकान में डस्टबिन नहीं रखने पर चाय व पान ठेला संचालक पांच व्यवसायियों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। पांडेय ने विकास भवन में बैठक लेकर जोन कमिश्नरों को हर रोज निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया है। सफाई ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

 

NO COMMENTS