Home अपडेट शहरी अस्पताल के सामने गंदगी का ढेर, क्या ऐसे लड़ेगा नगर निगम...

शहरी अस्पताल के सामने गंदगी का ढेर, क्या ऐसे लड़ेगा नगर निगम कोरोना वायरस से ?

शहरी अस्पताल गांधी चौक बिलासपुर के सामने गंदगी का ढेर।

बिलासपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी प्रमुख स्थानों को संक्रमण रहित करने का अभियान चलाया जा रहा है पर इस काम में नगर-निगम के सफाई अधिकारी गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। गांधी चौक स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर जिस तरह से गंदगी का जखीरा खुले में संक्रमण के लिए छोड़ दिया गया है, उससे तो यही दिखाई देता है।

विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बिलासपुर शहर की जनता, प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कसी हुई है। शहर के अधिकांश ऐसी जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है जहां लोगों को आना-जाना लगता है। नगर निगम के अधिकारियों ने कल भी ऐसे सार्वजनिक जगहों पर खुद पहुंचकर उन्हें संक्रमण रहित करने की कार्रवाई की थी। दूसरी तरफ गांधी चौक स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पूरी गंदगी नाली से निकालकर सड़क पर फैला दी गई है। यह शहर का मुख्य चौराहे के पास स्थित अस्पताल है। सर्दी खांसी, बुखार की जांच कराने के लिए रोजाना यहां मरीज पहुंचते हैं और दिनभर आवागमन भी बना रहता है। एक तरफ शहर के प्रमुख बाजार, मॉल, थाने, अस्पताल, बस-स्टैंड आदि में संक्रमण के छुटकारे के लिए दवाओं के छिड़काव का प्रचार नगर निगम की ओर से किया जा रहा है, दूसरी ओर अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह की साफ-सफाई में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

NO COMMENTS