Home अपडेट नगर निगम ने बांटे भोजन के 2160 पैकेट, 1345 परिवारों के घर...

नगर निगम ने बांटे भोजन के 2160 पैकेट, 1345 परिवारों के घर में पहुंचाई गई राशन सामग्री

नगर-निगम बिलासपुर द्वारा राशन और भोजन के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं।

बिलासपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण उपजे समस्या को देखते हुए नगर-निगम द्वारा राहत के उपाय किये जा रहे हैं। बुधवार को निगम के विभिन्न जगहों पर रुके मज़दूर और अन्य जरूरतमंद लोगों को 2160 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह निगम के 8 जोन के 1345 परिवार को राशन सामग्री घर पहुंचाकर दी।

बुधवार को त्रिवेणी भवन, रैन बसेरा, सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, सकरी सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर समुदायिक भवन और अन्य जगह रुके व जरूरतमंद लोगों को 2160 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह नगर निगम के फूड सप्लाई सेंटर से सकरी, तिफरा, सिरगिट्टी, व्यापार विहार, सरकंडा, राजकिशोर नगर सहित सभी 8 जोन के गरीब, दिहाड़ी मजदूर, असहाय जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे 1345 परिवार को निशुल्क राशन सामग्री उनके घरों पर पहुंचाकर दी गई । आज 43 घरों में राशन, भोजन पैकेट, दवाइयां और अन्य जरूरत के सामान की होम डिलीवरी की गई।

फ़ूड सप्लाई सेंटर को मिल रहा अनाज  दान

शहरवासी निगम के फूड सप्लाई सेंटर को अनाज  दान देने भी सामने आ रहे हैं। बुधवार को शहर के लोगों द्वारा फ़ूड सप्लाई सेंटर को 50 क्विंटल चावल और 13 क्विंटल दाल दान में मिला।

NO COMMENTS