Home अपडेट शहर में तीन विद्युत शवदाह गृह बनाने का प्रस्ताव, महापौर ने एसईसीएल...

शहर में तीन विद्युत शवदाह गृह बनाने का प्रस्ताव, महापौर ने एसईसीएल से 1.5 करोड़ रुपये मांगे

बिलासपुर। मुक्तिधाम में शवों की बढ़ती संख्या और इससे हो रही परेशानी को देखते हुए अब शहर में तीन विद्युत शवदाह गृह स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए महापौर ने प्रस्ताव बना कर एसईसीएल को भेजा है और सीएसआर मद से 1.50 करोड़ रुपये की मांग की है।

यादव ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह तोरवा, सरकंडा व भारतीय नगर में स्थापित किये जायेंगे। विद्युत शवदाह गृह की स्थापना से जहां एक ओर जलाउ लकड़ी की बचत होगी वहीं पर्यावरण को नुकसान से बचाव होगा। महापौर ने बताया कि कुछ दिन पहले जगह की कमी को देखते हुए  सरकंडा मुक्तिधाम में चार अस्थायी चबूतरा का निर्माण कराने का निर्देश दिया था। अब तीन मुक्तिधाम में विद्युत शव दाह गृह निर्माण कराने की आवश्यता को देखते हुए प्रस्ताव बनाया गया है।

NO COMMENTS