Home अपडेट विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यांगों के सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध-तिवारी

विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यांगों के सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध-तिवारी

दिव्यांगों के लिए विधिक सहायता शिविर।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस सोमवार को त्रिवेणी सभागृह व्यापार विहार बिलासपुर में मनाया गया।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उप सचिव दिग्विजय सिंह, अवर सचिव श्वेता श्रीवास्तव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बृजेश राय विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव विवेक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में दिव्यांग दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दिवस में ही नहीं वरन् पूरे वर्ष भर दिव्यांगजनों के सहयोग तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यांगजनों के कानूनी एवं अन्य सहयोग के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संयुक्त संचालक समाज कल्याण एच.खलको ने दिया। उन्होंने दिव्यांगों के लिए संचालित संस्थाओं एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर सामर्थ्य दिखाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसे उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सराहा और उनका हौसला बुलंद किया। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित एवं बहुविकलांगता के लगभग 320 सहभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय दृष्टिश्रवण बाधितार्थ विद्यालय, शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला (स्वयं केन्द्र) आनंद निकेतन विद्यालय, डेफ एसोसिएशन, जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल, श्री स्पेशल केयर सेंटर, राबर्ट कानन बाला स्मृति सेवा संस्थान, विकास सेवा केन्द्र, बिलासपुर के दिव्यांग बच्चों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में जिला पुनर्वास केन्द्र तथा शासकीय ब्रेल प्रेस बिलासपुर का योगदान सराहनीय रहा है।

NO COMMENTS