Home अपडेट शहर के बीच जमीन पर कब्जा कर राजनैतिक रसूख के बल पर...

शहर के बीच जमीन पर कब्जा कर राजनैतिक रसूख के बल पर अवैध निर्माण, तहसीलदार के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं

बिलासपुर। राजनैतिक रसूख के बल पर शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य जारी है और इस पर लगाई गई प्रशासन की रोक सिर्फ कागजी साबित हो रही है।

ओमनगर जरहाभाठा निवासी देवचरण ने तहसील कार्यालय में शिकायत की थी कि मोहल्ले में स्थित भूमि 659/3 के 0.06 एकड़ रकबा में तोरवा निवासी तजमुल हक व उसके भाई जमाल हक द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य भी जारी है।

शिकायत के बाद बिलासपुर तहसीलदार ने एक आदेश जारी कर निर्माण कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी किया और इसके परिपालन के लिए तिफरा के पटवारी को निर्देश दिया। तहसीलदार ने पुलिस को भी आवश्यकतानुसार बल उपलब्ध कराने के लिए कहा। तहसीलदार ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तजमुल हक व उसके भाई को नोटिस जारी कर अपने न्यायालय में जमीन से सम्बन्धित कोई दस्तावेज यदि उसके पास हो तो प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके लिए बीते 6 दिसम्बर की तारीख तय की गई थी। शिकायतकर्ता देवचरण का कहना है कि तहसीलदार के समक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया न ही स्वयं तजमुल हक उपस्थित हुए। दूसरी तरफ पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण रोकने का निर्देश देने बावजूद अब भी निर्माण कार्य जारी है। शिकायतकर्ता देवचरण का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के चलते अधिकारियों पर दबाव डालकर इस निर्माण कार्य को बदस्तूर जारी रखा गया है।

NO COMMENTS