Home अपडेट कोटा एनएसयूआई ने सी वी रमन विवि में नीट प्रतियोगियों के लिये...

कोटा एनएसयूआई ने सी वी रमन विवि में नीट प्रतियोगियों के लिये लगाया हेल्प डेस्क

एनएसयूआई कोटा इकाई के छात्र नीट प्रतिभागियों की मदद करने पहुंचे।

करगीरोड- कोटा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा के निर्देश पर रविवार को प्रदेश भर में हो रहे नीट (NEET) की परीक्षा में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के लिये कोटा एनएसयूआई द्वारा परीक्षा केंद्रों में हेल्प डेस्क लगाई गई। पहुंचने वाले सभी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। एनएसयूआई की टीम ने छात्रों को परीक्षा केंद्र के प्रवेश करने के पूर्व कोरोना संबंधित सभी एहतियात बताये गये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिन छात्रों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने में असुविधा हो रही थी, जिला प्रशासन द्वारा उन छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक निःशुल्क परिवहन व्यवस्था कर पहुंचाया गया।

एनएसयूआई जिला महासचिव मोंटी पांडे ने कहा कि प्रदेश की सरकार छात्रों के सुरक्षा व भविष्य का ख्याल रख निर्णय ले रही है। छात्रों को संक्रमण का परीक्षा में कोई प्रभाव ना पड़े, इसके लिये एनएसयूआई कार्यकर्ता सभी केन्द्रों में तैनात थे। सभी को हरसंभव सहायता की गई। इस मौके पर मुकेश पांडे, युवा कांग्रेस के जिला सचिव पम्मा महराज, कोटा एनएसयूआई अध्यक्ष विशेष गुप्ता, युवक कांग्रेस के अभिषेक ठाकुर, अमन गुप्ता, दुर्गेश कौशिक, प्रांशु गुप्ता, अंशुल तिवारी, प्रखर पांडे, वासु गुप्ता आदि शामिल थे।

NO COMMENTS