Home अपडेट एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक हुए ठगी के शिकार, खाते से 5.85 लाख रूपए...

एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक हुए ठगी के शिकार, खाते से 5.85 लाख रूपए हुए पार

बिलासपुर. ठगों ने एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक का सिम एक्टीवेट कराने के नाम पर उनके खाते सेे 5.85 लाख रूपए पार कर दिए। पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। सीपत निवासी अमित कुमार प्रामाणिक 57 वर्ष एनटीपीसी के एमटीपी विभाग में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उनके पास 22 अप्रैल की दोपहर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने केवाईसी एक्सपायर होने की बात कही। कहा कि उनकी सिम डिएक्टिवेट होने जा रही है। इसके एक्टिवेट कराने के लिए उसने क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया। अमित कुमार ने एप डाउनलोड किया। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने 10 रूपए भुगतान करने के लिए कहा। अपर महाप्रबंधक द्वारा ऐसा करते ही उनके खाते से धीरे-धीरे करके 5.85 लाख रूपए गायब हो गए।

NO COMMENTS