बिलासपुर. आज से 18 प्लस वालों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में 254 केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें नगर निगम सीमा क्षेत्र में 31 केन्द्रों में टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद 21 जून योग दिवस के अवसर पर व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में 18 प्लस युवाओं को टीके लगाए जाएंगे। अअब तक वैक्सीन की कमी के कारण जिले में 52 केन्द्रों में ही टीकाकरण किया जा रहा था, वैक्सीन नहीं आने के कारण इनमें से भी कई केन्द्र बीच-बीच में बंद हो रहे थे, पर सोमवार को केन्द्रों की संख्या चार गुना बढ़ाकर 254 कर दी गई है। हर सेंटर में पंजीयन के आधार पर 120 युवाओं का टीकाकरण होगा। अब तक जिले में हर दिन 2 हजार युवाओं को ही टीका लग रहा था, पर सोमवार से इन 254 केन्द्रों में हर दिन 30 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

7 लाख से अधिक युवा हैं कतार में
जिले में 8 लाख 26 हजार युवाओं का टीकारण किया जाएगा। 1 मई से 18 प्लस युवाओं को अभियान में शामिल किया गया है। वैक्सीन की कमी के कारण अब तक सिर्फ 74 हजार 961 हजार युवाओं को ही कोरोना का टीका लगा हैं, जबकि 7 लाख 51 हजार 39 युवा अभी कतार में हैं

शहर में बढ़े सेंटर
राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण किए जाने के दौरान न्यायाधानी में सिर्फ 8 सेंटरों में ही टीकाकरण किया जा रहा था, पर नगर निगम क्षेत्र में सेंटरों केा बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। वहीं बिल्हा ब्लॉंक में 55, मस्तूरी में 59, कोटा में 50 व तखतपुर ब्लॉक में 59 सेंटरों में टीकाकरण किया जाएगा।

एप में होने लगा पंजीयन
भारत सरकार सोमवार से 18 प्लस युवाओं टीकाकरण शुरू कर रहा हैं। इसके तहत अब युवाओं को सीजी टीका एप की जगह कोविन ऐप में पंजीयन करना होगा। रविवार को शाम से ही भारत सरकार का कोविन ऐप में युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। वहीं टीकाकरण केन्द्र में में टीका लगवाने के दौरान अंत्योदय व बीपीएल धारकों को राशन कार्ड दिखाना होगा जबकि एपीएल कार्डधारकों को आधार कार्ड दिखाना होगा।

कोविडशील्ड के 80 हजार डोज
18 से 44 साल के युवाओं को राष्टीय कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। हालांकि इन युवाओं के लिए केन्द्र सरकार की वैक्सीन अब तक नहीं पहंुची है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि वैक्सीन नहीं आने पर भारत सरकार द्वारा दी गई 45 प्लस वालों की कोविडशील्ड वैक्सीन के 80 हजार डोज व कोवैक्सीन के 3500 डोज स्टोर में है, जिसका उपयोग किया जाएगा।

शहर के इन केन्द्रों में होगा टीकाकरण
1. जिला अस्पताल
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधी चौक
3. रेलवे अस्पताल
4. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेमुनगर
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर
6. आयुर्वेदिक कॉलेज, नूतन चौक
7. सांस्कृतिक भवन, सकरी
8. वार्ड कार्यालय मंगला
9. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिफरा
10. हाईस्कूल, तिफरा
11. देवकीनंदन स्कूल
12. अंबेडकर स्कूल
13. लाला लाजपतराय स्कूल
14. हायर सेकेण्डरी स्कूल, मोपका
15. हायर सेकेण्डरी स्कूल, चिंगराजपारा
16. हायर सेकेण्डरी स्कूल, खमतराई
17. हायर सेकेण्डरी स्कूल, बिरकोना
18. हायर सेकेण्डरी स्कूल, कोनी
19. तारबाहर इंग्लिश मीडियम स्कूल
20. बाल मुकुंद स्कूल
21. संजय तरण पुष्कर
22. हायर सेकेण्डरी स्कूल, दयाबंद
23. हायर सेकेण्डरी स्कूल, तोरवा
24. आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 68
25. पुलिस अस्पताल
26. लालबहादुर शास्त्री स्कूल
27. एसईसीएल स्वास्थ्य केन्द्र, इंदिरा विहार
28. लिटिल बन्नी स्कूल, रेलवे
29. बर्जेस स्कूल
30. शंकर नगर स्कूल
31. आदिवासी छात्रावास

युवाओं को कोविन एप में कराना होगा पंजीयन
जिले में सोमवार से केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना का टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है। अब युवाओं को कोविन एप में पंजीयन करना होगा। जिले में 254 केन्द्र बनाए गए है। नगर निगम क्षेत्र में 31 केन्द्रों में युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
-डॉ. मनोज सैम्युअल, जिला टीकाकरण अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here