Home अपडेट एनटीपीसी ने 275.50 करोड़ दिये पीएम केयर्स फंड में, सीपत इकाई भी...

एनटीपीसी ने 275.50 करोड़ दिये पीएम केयर्स फंड में, सीपत इकाई भी कोरोना के रोकथाम के लिए आगे आई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एनटीपीसी सीपत द्वारा आसपास के गांवों को सैनेटाइज किया जा रहा है।

बिलासपुर। एनटीपीसी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों में पूरी क्षमता के साथ उत्पादन तो कर रहा है, राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर भी इस महामारी से निपटने के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

एनटीपीसी द्वारा पीएम केयर फंड में 257 करोड 50 लाख रुपये की सहायता दी है और देश भर में विभिन्न परियोजना के माध्यम से 31 मार्च तक 11 करोड़ रुपये कोरोना के रोकथाम के लिए खर्च किया गया है।

एनटीपीसी सीपत द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला प्रसाशन बिलासपुर को 25 लाख रुपये दिये गये है, जिससे मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध हो सके। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी को एनटीपीसी  ने प्रभावित गांवों में लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित करने हेतु 2 लाख रूपये प्रदान किये हैं। इसके अलावा ग्रामीण पंचायतों को साबुन एवं सैनिटाइज़र की बोतलों का वितरण किया गया है। इसे ग्रामीणों में वितरित किया जा रहा है।

NO COMMENTS