Home अपडेट एनटीपीसीः मौसमी बीमारियों से बचाने लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, 110 मरीजों का...

एनटीपीसीः मौसमी बीमारियों से बचाने लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, 110 मरीजों का इलाज

एनटीपीसी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच करतीं डॉक्टर।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत ने सहयोगी ग्राम कौड़िया में मौसमी बीमारी की चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में मरीजों ने लाभ उठाते हुए अपनी जांच कराई एवं रोगों के निदान के लिए एनटीपीसी के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों का सलाह ली। सभी 110 मरीजों को मुफ्त में दवाईंयां भी बांटी गई।

एक जिम्मेदार उपक्रम होने के नाते एनटीपीसी सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सहयोगी ग्रामों में प्राथमिक चिकित्सा जैसी जरूरी सेवा नियमित अंतराल पर पहुंचाता रहता है। मौसम आने के साथ-साथ ग्रामों में लोग विभिन्न विभिन्न बीमारी से पीडित होते है और चिकित्सा के लिए तरसते रहते हैं। इस पीडा को महसूस करते हुए एनटीपीसी सीपत ने अपनी हस्पताल के अनुभवी डॉक्टरो की टीम भेजकर लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करता है। एनटीपीसी ग्रामीण ग्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों की क्षमता बढाने के लिए भी सहयोग करता है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम तिर्की, एनटीपीसी चिकित्सालय के स्टाफ र नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS