Home अपडेट एनटीपीसी सीपत को सर्वोत्तम स्वर्ण शक्ति चैम्पियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

एनटीपीसी सीपत को सर्वोत्तम स्वर्ण शक्ति चैम्पियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

केन्द्रीय राज्य मंत्री आरपी सिंह के हाथों एनटीपीसी व ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वर्ण शक्ति अवार्ड ग्रहण किया।

बिलासपुर। उत्पादकता एवं पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन को एनटीपीसी के सर्वोतम सम्मान ‘‘स्वर्ण शक्ति‘‘ अवार्ड वर्ष 2018-19 के चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्री अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास एवं उद्यमिता ने यह पुरस्कार प्रदान किया। ऊर्जा सचिव एस एन सहाय, एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, पश्चिम क्षेत्र दो के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी एवं एनटीपीसी सीपत के मुख्य महाप्रबंधक  प्रद्मकुमार राजशेखरन ने सीरी फोर्ट सभागार में नौ नवंबर को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। सीपत स्टेशन को उत्पादकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार दोनों विभागों के लिये मिला।

स्वर्ण शक्ति सम्मान एनटीपीसी का सर्वोत्तम है जो विभिन्न विभाग जैसे आंतरिक एमओयू, उत्पादकता, परियोजना प्रबंधन, सुरक्षा-प्रचालन एवं अनुरक्षण उवं सुरक्षा परिखेजना क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार, मानव संसाधन, नैगम सामाजिक दायित्व एवं अस्पताल एवं राजभाषा क्षेत्र में उन्नत प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

NO COMMENTS