बिलासपुर। गुरुनानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश उत्सव के पंच दिवसीय आयोजन के तीसरे  दिन रविवार को सुबह 11 से 3 बजे तक श्री गुरु सिंह सभा सिरगिट्टी  में कीर्तन दीवान सजाया गया जहाँ पंथ के प्रसिध्द रागी जत्थे भाई सरबजीत सिंह पटना वाले , सतपाल सिंह दिल्ली वाले एवं हजूरी रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह ने कीर्तन से साध संगत को निहाल किया। हेड ग्रंथी मान सिंह बडला ने साध संगत के लिये लंगर की व्यवस्था रखी थी।

प्रतिदिन शाम सात बजे से रात 11 बजे तक कीर्तन दीवान गुरुनानक स्कूल के शानदार पंडाल में सजाया जा रहा है, जहां पर हजूरी रागी जत्था भाई गुरशेर सिंह, सरबजीत सिंह पटना वाले, सतपाल सिंह दिल्ली वाले एवं भाई मेहताब सिंह ने साध संगत को  कीर्तन रसपान कराते हैं और यहां समूह साध संगत के लिये लंगर रखा जा रहा है।

सोमवार  को गोंडपारा गुरुद्वारा में कीर्तन दीवान सजाया जावेगा एवं रात का दीवान गुरुनानक स्कूल के आकर्षक पंडाल में सजेगा जहाँ पर कीर्तन उपरांत लंगर रखा गया है

उल्लेखनीय है कि गुरुनानक देव जी की 550 वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां दयालबंद गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। गुरुनानक स्कूल परिसर में सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ ननकाना साहिब के मॉडल स्वरूप शानदार पंडाल बनाया गया है।

मंगलवार 12 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा गुरुद्वारा कमेटी दयालबंद के प्रधान अमरजीत सिंह दुआ ने समूह साध संगत से 12 नवम्बर को अपने संस्थान बंद रखने एवं ड्रेस कोड में आने का निवेदन किया है। पुरुषों का ड्रेस कोड कोई भी रंग के शर्ट पेंट , केसरी जेकेट, केसरी पगड़ी  एवं महिलाओं हेतु  कोई भी रंग का सूट ,  केसरी जेकेट व  केसरी दुपट्टा निर्धरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here