Home अपडेट  सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी सीपत को मिला...

 सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी सीपत को मिला ग्रीनटेक सेफ्टी अवार्ड

एनटीपीसी सीपत के अधिकारी ग्रीन सेफ्टी अवार्ड ग्रहण करते हुए।

बिलासपुर। सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए, सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन को ग्रीनटेक सेफ्टी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली के ली मेंरिडियन होटल में एक समारोह में नीरज कुमार यादव, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) को कमलेस्वर शरन, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रीनटेक फाउंडेशन एवं आर के दुबे, मुख्य परामर्शदाता ग्रीनटेक फाउंडेशन एवं पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध  निदेशक कानारा बैंक द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 138 ओराटी मीट में पद्मकुमार राजशेखरन, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) एवं जेएसएस मूर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) को हस्तातंरित किया गया।

सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार एवं नई तकनीक के माध्यम से सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दुर्घटना रहित वातावरण प्रदान करने के लिए ग्रीनटेक सेफ्टी अवार्ड प्रदान किया जाता है। ज्ञात हो सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन, एनटीपीसी की सुरक्षित परियोजनाओं में से एक है।

NO COMMENTS