बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन के पुनरावलोकन याचिका की आज  मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए 13 दिसम्बर को इसके लिए तिथि तय कर दी है।

यह भी पढ़ेंः हवाई सेवा नहीं होने के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे…

हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन ने पूर्व में चकरभाठा से घरेलू विमान सेवा शुरू करने के लिए याचिका दायर की थी। इस प्रकरण में सुनवाई के विभिन्न चरणों के पश्चात् डीजीसीए ( डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन)  ने लाइसेंस जारी करने की जानकारी दी। इसके बाद 10 दिसम्बर 2018 को याचिका निराकृत कर दी गई थी। इसके बाद सिविल एवियेशन मंत्रालय और केन्द्र सरकार ने आगे कुछ भी कार्रवाई नहीं की। इसे देखते हुए एसोसिएशन और बार कौंसिल के सदस्य बादशाह सिंह ने याचिका पुनर्जीवित करने की अपील की थी। इस मांग को पुनः सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 13 दिसम्बर की तिथि तय कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here