Home अपडेट जिले में सिर्फ 81 सक्रिय संक्रमित, पांच नए मरीज

जिले में सिर्फ 81 सक्रिय संक्रमित, पांच नए मरीज

कोरोना वैक्सीनेशन।

बिलासपुर. जिले में बुधवार को पांच नए संक्रमित मिले है। इसको लेकर सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 81 है। इनमें से नौ अस्पताल में भर्ती है। बीते नौ दिनों से जिले में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जिला स्तर पर कोरोना पूरी तरह से काबू में आ चुका है। संक्रमण के मामले भी बेहद कम हो चुके है। रोजाना औसतन पांच से दस नए मरीजों की पहचान की जा रही है। खास बात यह है कि सिम्स में मौजूदा स्थिति में कोरोना के सिर्फ दो मरीज भर्ती है। वहीं निजी अस्पतालों में सात मरीज का उपचार चल रहा हैं। संभागीय कोविड अस्पताल पिछले 20 दिनों से खाली है। आंकड़ों के मुताबिक 60 मरीजों का होम आइसोलेट में उपचार हो रहा है। वहीं 12 मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कुछ भी नहीं मिल पा रही है। जांच कराते समय इनकी स्थिति सामान्य थी, इसलिए विभाग इनको लेकर ज्यादा चिंता नहीं कर रही है। जिला अब कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में आ चुका है। अप्रैल और मई में रोजाना औसतन एक हजार मरीजों की पहचान की जा रही थी। अब रोजाना पांच से 10 मरीज मिल रहे हैं। हालांकि डॉ. महाजन ने तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अभी भी जिलेवासियों से शतप्रतिशत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। बुधवार को मिले पांच मरीज में से एक शहरी क्षेत्र का रहने वाला है। कोरोना की दूसरी लहर ने जिले में कहर बरपाया है। ढाई महीने के भीतर जिले में कुल 64.570 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, इस दौरान जिले के 1,328 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा 412 मौतें दूसरे जिले के रहने वालों की हुई है। कोरोना के नियंत्रण में होने की वजह से स्वास्थ्य महकमा अब अन्य चिकित्सकीय योजनाओं को संचालित करने में जुट गया है। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। अभी से जरूरी चिकित्सकीय संसाधन को अपडेट किया जा रहा है।

NO COMMENTS