Home अपडेट सेंदरी हरिहर ऑक्सीजोन में लगाये गये पौधे, पूरे सावन हर रविवार चल...

सेंदरी हरिहर ऑक्सीजोन में लगाये गये पौधे, पूरे सावन हर रविवार चल रहा विशेष अभियान

अरपा नदी के किनारे सेंदरी बिलासपुर में पौधरोपण।

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजोन सेन्दरी में आज सुबह पौध रोपण का कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम सावन मास में प्रत्येक रविवार को विशेष रुप से आयोजित किया जाता है।
आज के कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी, अपेक्स बैंक बिलासपुर के शाखा प्रबंधक सी एल यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 सरकंडा के अध्यक्ष विनोद साहू व अन्य अतिथियों ने विभिन्न उपयोगी प्रजातियों के जैसे बरगद पीपल आंवला आदि के पौधे लगाए।
संयोजक भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव, ताराचंद साहू, किशोर दुबे, श्रीराम यादव, लक्ष्मण चंदानी, कमलेश साहू आदि सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे।
अरपा नदी के किनारे ग्राम सेंदरी में सुरक्षा घेरे के साथ बीते 2 वर्ष के भीतर पांच अलग-अलग सेक्टर में 421 देव पौधे फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए जा चुके हैं। इनमें हास्य योग केंद्र उद्यान, शिवाजी वाटिका, गायत्री माता उद्यान, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका तथा करम बगीचा उरांव समाज शामिल हैं। प्रत्येक रविवार को स्वयंसेवक महिला पुरुष इन पौधों की देखभाल के लिए पहुंचते हैं।

NO COMMENTS