Home अपडेट किसान के भेष में पुलिस ने नाले के पास 600 लीटर शराब...

किसान के भेष में पुलिस ने नाले के पास 600 लीटर शराब और 680 किलो महुआ पकड़ा, आठ गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 600 लीटर देशी शराब और 680 किलो महुआ के साथ बर्तन जब्त किया।

सिविल लाइन पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि चकरभाठा के पास ग्राम नगाराडीह में कुछ लोग अलग-अगल स्थानों पर शराब बनाकर बेच रहे हैं। इसकी जानकारी सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक एस पैकरा का दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भेष बदलकर ग्रामीण वेशभूषा में नगाराडीह जाने की योजना बनाई। इसके बाद पुलिस की टीम नगारडीह जाने के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जहां शराब बनने की आशंका थी उसे चारों तरफ से घेर लिया । इसके बाद पुलिस अलग-अलग रास्तों से अंदर गई। पुलिस ने देखा कुछ लोग नाले के किनारे शराब बना रहे हैं। पुलिस ने चार जगहों पर दबिश देकर कुल 600 लीटर देशी शराब, 680 किलो महुआ पास व शराब बनाने वाला बर्तन जब्त किया। इसके अलावा तैयार हो रहे करीब 300 लीटर कच्चे माल को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट किया। इस मामले में पुलिस ने गोविंद बंजारे उम्र 55, परमेश्वर डहरिया उम्र 26, अरुण जगत उम्र 20, विनय कुमार बंजारे उम्र 19, दिलीप भार्गव उम्र 20, नरोत्तम मरावी उम्र 23, किरण कुमार रात्रे उम्र 37, एक अपचारी बालक सहित कुल 8 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा- 34-1, 34-2 के तहत गिरफ्तार किया है।

NO COMMENTS