Home अपडेट लोकसभा चुनावः नीचे उतार दिये गए मंत्रियों, नेताओं के सैकड़ों पोस्टर-बैनर, मिटा...

लोकसभा चुनावः नीचे उतार दिये गए मंत्रियों, नेताओं के सैकड़ों पोस्टर-बैनर, मिटा दी गई दर्जनों वाल पेंटिंग

आचार संहिता लगने के बाद एक राजनैतिक दीवार लेख को मिटाया जा रहा है।

दफ्तरों से सरकारी कैलेंडर हटे, वेबसाइट्स से तस्वीर और संदेश डिलीट किये गए

बिलासपुर। आदर्श आचार संहिता लागू होने पर शहर में लगे पार्टी विशेष के बैनर व पोस्टर को अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा हटाया जा रहा। इस दौरान शहर भर में विभिन्न दलों के वाल पेंटिंग को भी हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने आदर्श आचार संहिता लागू होते हुए संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस पर शहर भर में निगम के अतिकम्रण शाखा की अलग-अलग टीम द्वारा बैनर, पोस्टर, फैलेक्स, तोरण के साथ वाट पेटिंग भी हटाने के काम किया गया। सरकंडा मुख्य मार्ग, चांटीडीह, नेहरू चौक से तोरवा, हेमूनगर, व्यापार विहार रोड, नेहरू चौक से महाराण प्रताप चौक, तेलीपारा रोड, सिविल लाइन रोड, रिंग रोड नंबर 2, गौरवपथ, तारबाहर से गांधीचौक तक सभी मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट खंभे में लगे पोस्टर, होर्डिंग्स के साथ तोरण को भी निकालने की कार्रवाई की गई। सुबह से शाम तक चले इस अभियान में 485 पोस्टर, फ्लैक्स 07 व 252 तोरण निकाला गया । इसी तरह 50 से ज्यादा जगहों में लगे वाल पेटिंग मिटाई गई। इस कार्रवाई की जिम्मेदारी उपायुक्त खजांची कुम्हार और मिथिलेश अवस्थी को दी गई थी। नगर निगम के विकास भवन और दूसरे कार्यालयों से सरकारी कैलेंडर भी हटा दिये गए हैं। इसके अलावा वेबसाइट्स से फोटो व संदेश भी डिलीट कर दिये गए हैं।

NO COMMENTS