Home अपडेट हवाई सेवा धरनाः 89वें दिन हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ...

हवाई सेवा धरनाः 89वें दिन हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ के सदस्य धरने पर बैठे

बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए धरना आंदोलन 89वें दिन जारी रहा।

24-26 जनवरी तक चलने वाले पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाने की अपील

बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए चल रहे अखण्ड धरना के 89वें दिन हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ के नागरिक धरने पर बैठे, जिसमें वक्ताओं ने हवाई सुविधा न होने से शहर का विकास किस प्रकार बाधित हो रहा है इस ओर आमजनमानस का ध्यान आकर्शित किया। मजदूर संघ ने भी जल्द से जल्द हवाई सुविधा प्रारंभ किये जाने की मांग की।

आज की सभा में हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ के पवन वर्मा व राकेश अग्रवाल कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट हमारा अधिकार है और यह आश्चर्य का विषय है कि जो काम सरकार को पहले ही कर देना चाहिए था, उसे क्यों लंबित रखा गया है? संघ के पारथासारथी दास ने कहा कि मजदूर एक ऐसा वर्ग है जो कि अपने कंधों पर किसी भी क्षेत्र का विकास लेकर चलता है। इतिहास गवाह है कि जब-जब मजदूर जागा है तब-तब बदलाव आया है। रेल्वे जोन को भी हासिल करने में भी मजदूर वर्ग का जो सहयोग है वह छुपा नही है। बिलासा दाई के नाम पर बने इस शहर ने अब जन संघर्ष का रास्ता रेल्वे जोन की तरह अपना लिया है और अब कोई ताकत बिलासपुर के  चकरभाठा एयरपोर्ट के विकास को नही रोक सकती।

सभा में एकता परिषद की ओर से ज्ञान आधार शास्त्री ने कहा कि हमें इसे राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विकास कार्य में सभी को यथासंभव सहयोग देना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर समिति चाहेगी तो मै इस सार्थक प्रयास हेतु 7-8 दिनों की पैदल यात्रा राजधानी तक करूंगा एवं इस मांग को रखूंगा।

हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ की ओर से सूर्यकान्त आभा, श्रीकान्त कश्यप, सुरेन्द्र कुमार साहू, अखिलेश साहू, लाल साहब, खगेन्द्र कुमार श्रीवास, बी.नंदा, कृष्णा राय, रथराम, अभिषेक चौबे, मुख्तार हसन, मन्तोष सेन, कालीचरण, राज यादव, हीरा यादव, लोकेष देवांगन, रामेश्वर ध्रुव आदि ने मांग का समर्थन किया।

सभा के समापन पर समिति के महेश दुबे ने आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन संजय पिल्ले ने किया।

आज धरना आंदोलन में रामशरण यादव, देवेन्द्र सिंह बाटू,  बद्री यादव, अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, राकेश तिवारी, समीर अहमद, शेख अल्फाज, मनोज श्रीवास, भुवनेश्वर शर्मा, अमित नागदेव, फैजान खान, गोपाल दुबे, पप्पू तिवारी, मनीष सक्सेना, सुशांत शुक्ला, नरेश यादव, साबर अली, ऋशि केसरी, वीरेन्द्र सारथी, पवन पाण्डेय, संतोष पिपलवा, संजय पिल्ले व यतीश गोयल शामिल थे।

24-26 जनवरी तक चलने वाले क्रेडाई मेले में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आमजन से पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाने की अपील की।  कल आंदोलन के 90वें दिन पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर ऐसोसिएशन धरने पर बैठेगा।

NO COMMENTS