Home अपडेट बाबा साहेब की प्रतिमा पर तोड़फोड़, सतनामी समाज में रोष, कार्रवाई न...

बाबा साहेब की प्रतिमा पर तोड़फोड़, सतनामी समाज में रोष, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

ग्राम भुण्डा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा, जिसे क्षतिग्रस्त किया गया।

तखतपुर/टेकचंद कारड़ा/ डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए सतनाम महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

तखतपुर के ग्राम पंचायत भुण्डा में असामाजिक तत्वों ने सतनामी समाज द्वारा स्थापित संविधान निर्माता अम्बेडकर की प्रतिमा को 12 सितम्बर को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई गई। इससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। प्रतिमा के गले और पैर पर चोट पहुंचाकर उसे क्षतिग्रस्त किया गया है।

तखतपुर सतनाम महासंघ इकाई तखतपुर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को एवं आरक्षी केन्द्र में सौंपा। उन्होंने उक्त स्थल पर नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव खाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष, सुनील जांगड़े, शशिकुमार, ऋषि चतुर्वेदी, प्रशांत लहरे, नितिन प्रधान, शैलेंद्र आहूजा, सूरज बंजारे, खुलेश बर्मन, रूपेंद्र टण्डन, भचेंद्र आहूजा, सुखदेव कुर्रे, मनहरण महादेवा, अभिषेक सारथी, सुशांत धीरही, बसंत लहरे, योगेश गंधर्व, वीरेंद्र कुमार डाहिरे सहित अन्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS