Home अपडेट हवाई सेवा के लिए अखंड आंदोलन 150वें दिन स्थगित, कोरोना वायरस संकट...

हवाई सेवा के लिए अखंड आंदोलन 150वें दिन स्थगित, कोरोना वायरस संकट के चलते फैसला

नये साल के पहले दिन भी हवाई सेवा के लिए आंदोलन जारी था। धरना स्थल पर बिलासपुर में केक काटा गया।

बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए पिछले 150 दिन से चला आ रहा अखंड धरना आंदोलन कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हुई अभूतपूर्व स्थिति के कारण 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।

हवाई सेवा संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति का अखंड धरना आज 150वें दिन जारी रहा। कोरोना के मद्देनजर आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट बंद कर दिया गया है। केवल आवश्यक मामले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुने जाएंगे। इसके अलावा सारी हवाई सेवाएं 31 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। उपरोक्त स्थितियों को देखते हुए धरना स्थगित किया जाता है। 31 मार्च के बाद समिति आंदोलन आगे जारी रखने के बारे में निर्णय लेगी। समिति ने लोगों से कोरोना से रोकथाम में प्रशासन को सहयोग की अपील की।

 

 

NO COMMENTS