Home अपडेट वोटर पंजीयन की अंतिम तारीख एक माह बढ़ाई जाए

वोटर पंजीयन की अंतिम तारीख एक माह बढ़ाई जाए

पीयूसीएल विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा और रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा 

छत्तीसगढ़ पीयूसीएल ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अपील की है कि राज्य में वोटर पंजीयन की अंतिम तारीख एक माह और बढ़ा दी जाए।

छत्तीसगढ़ लोक स्वातंत्र्य संगठन, पीयूसीएल के अध्यक्ष लाखन सिंह ने कहा कि शोक और अवकाश के कारण सरकारी कार्यालयों में पिछले दिनों कामकाज ठप थे। भारी वर्षा के कारण भी आवागमन प्रभावित रहा। किसान इस दौरान खेती-किसानी में भी व्यस्त रहे। इन सब कारणों से अनेक नागरिक वोट देने के अधिकार से वंचित रह गए हैं। अतः मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संवैधानिक कर्तव्य बनता है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन लेने की तिथि एक माह बढ़ाई जाए।

लाखन सिंह ने कहा कि नोटा, उम्मीदवारों की सम्पत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देने का प्रावधान के पीछे पीयूसीएल की ही पहल रही है। समय-समय पर पीयूसीएल नागरिक अधिकारों से जुड़े मुद्दे जनता, सरकार और अदालत में उठाता रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पीयूसीएल पूरी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी, जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

NO COMMENTS