Home अपडेट जेएमपी कॉलेज में शतरंज स्पर्धा, बिलासपुर,मुंगेली के 13 कॉलेजों से खिलाड़ी शामिल...

जेएमपी कॉलेज में शतरंज स्पर्धा, बिलासपुर,मुंगेली के 13 कॉलेजों से खिलाड़ी शामिल हुए

जेएमपी कॉलेज तखतपुर में शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागी मुख्य अतिथि आशीष सिंह के साथ।

कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने किया उद्घाटन

तखतपुर। शासकीय जे एम पी महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज पुरुष चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने किया।

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर व मुंगेली जिले के 13 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इनमें शासकीय महाविद्यालय तखतपुर,  कोटा,  मुंगेली, लोरमी, बिल्हा, मस्तूरी,  डीपी विप्र बिलासपुर, सीएमडी बिलासपुर, डीपी विधि महाविद्यालय बिलासपुर, डीएलएस महाविद्यालय बिलासपुर तथा जेपी वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर शामिल थे।

अपने उद्बोधन में आशीष सिंह ने कहा कि राजनीति में शतरंज की तरह शह और मात होती है। शतरंज खेलने वाला कभी भी हार नहीं मानता। हमेशा विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहता है। उन्होंने महाविद्यालय से सम्बन्धित आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एसएन लदेर, डॉक्टर बी डी जांगड़े, मुकेश गोरे, अजय मिश्रा, किशन कैथवास, प्रमोद तिवारी, मोइन खान एन एस परस्ते उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में अभिनव पांडे, आलोक सिंह छत्री तथा सहयोगी प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे। कॉलेज परिसर में इस मौके पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. बंसल अंचल  ने किया।

NO COMMENTS