आशिक ने खुद भी जहर खा लिया, पति आत्मसमर्पण करने सीधे जेल पहुंच गया

बिलासपुर। हत्या की दो वारदातों से मंगलवार को शहर हिल उठ उठा। पहली घटना में सिरफिरे आशिक ने युवती के घर घुसकर चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी, दूसरी घटना में पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिये मार डाला क्योंकि वह मायके जाने की जिद कर रही है।

पहली घटना मंगला की है। कोचिंग चलाने वाला उसलापुर निवासी आरोपी युवक भूचाल बंजारे सुबह करीब 6.30 बजे शिक्षक कॉलोनी, नंदन विहार में सीधे रश्मि गुप्ता के घर पहुंचा। रश्मि की मां फूल तोड़ने के लिए सुबह 6 बजे घर से निकली थी। वह सात बजे लौटी। उसे घर के भीतर खट-पट की आवाज सुनाई दी। घर का दरवाजा नीचे से बंद था। दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसी दौरान भूचाल के दो भाई उसके घर पहुंचे। उन्होंने भूचाल के बारे में पूछा। मां ने कहा कि उसे जानकारी नहीं है वह कहां है। घर के बाहर रखे जूते को उनके भाइयों ने पहचान लिया कि यह भूचाल का है। तब ऊपर के कमरे में सभी पहुंचे और रश्मि के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर भूचाल के भाईयों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर रश्मि खून से लथपथ पड़ी थी और उसके ऊपर भूचाल भी बेहोशी की हालत में लेटा हुआ था। कमरे में 8 इंच लम्बा चाकू पड़ा था, जो खून से सना था। भूचाल ने चाकुओं से गोदकर रश्मि की हत्या कर दी थी। रश्मि के गले, हाथ,सीने मे कई जगह चोट के निशान थे और फर्श पर खून बिखरा पड़ा था। पास में कीटनाशक दवा का डिब्बा पड़ा था, जिसे भूचाल ने रश्मि की हत्या के बाद पी लिया था। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। आनन-फानन में भूचाल को सिम्स चिकित्सालय भेजा गया,जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं रश्मि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। लोचन की मां के फूल तोड़ने के लिए निकलने के बाद आरोपी भूचाल घर के भीतर घुसा था उसने रश्मि की भाभी को एक कमरे में बंद कर दिया था तथा रश्मि के कमरे में घुसकर उसे भी भीतर से बंद कर लिया था। इसके बाद उसने हत्या और आत्महत्या के प्रयास के वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रश्मि के पिता रामलोचन गुप्ता बलरामपुर में सब इंस्पेक्टर हैं। आरोपी भूचाल के साथ उसकी दोस्ती थी और घर में भी उसका आना-जाना लगा रहता था। भूचाल रश्मि से शादी करना चाहता था पर रश्मि और उसके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच रश्मि की सगाई तय हो गई। इसका पता चलने पर भूचाल बौखला गया और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

विवेचना अधिकारी रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी का इलाज सिम्स में चल रहा है। उसके खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज किया जायेगा, स्वस्थ होने पर उसे गिरफ्तार किया जायेगा।  घटनास्थल से मोबाइल फोन, जहर की खाली शीशी, ब्लड सैंपल और डस्ट पार्टिकल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

इसके कुछ देर बाद ही शहर से लगे सकरी थाना के ग्राम केकराड़ से पत्नी की हत्या का समाचार पहुंचा। पति प्रेमलाल ने कुदाल से वार सिर पर वार कर अपनी पत्नी कलिन्द्री बाई की हत्या कर दी और उसके बाद वह सीधे केन्द्रीय जेल बिलासपुर पहुंच गया। उसने जेल प्रहरियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है उसे जेल डाल दो। जेल प्रशासन की ओर से तुरंत इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई। सिविल लाइन थाने ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे सकरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी बार-बार मायके जाती थी। आज भी उसने मायके जाने की जिद पर झगड़ा किया जिसके बाद गुस्से में उसने कुदाल से वार कर उसकी हत्या कर दी।

बीते एक सप्ताह के भीतर शहर के भीतर हत्या की दो वारदातें हो गई जिसमें प्रेमी ने शादी करने में विफल होने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। बीते 21 अगस्त को सरकंडा में युवक कृष्ण कुमार उर्फ डब्बू तिवारी ने प्रियंका श्रीवास नामक कॉलेज की छात्रा की हत्या अपने ही हॉस्टल के कमरे में कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here