नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाई गई नोटबंदी के चार साल पुरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की मुहिम #speakup के तहत अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने लिखा है कि नोटबंदी पीएम मोदी की सोची समझी चाल है ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा सके। राहुल ने नोटबंदी को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए जनता से इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है।

देश की बिगडती हुई अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना नहीं बल्कि नोटबंदी और जीएसटी जिम्मेदार है। इन दोनों के द्वारा चार पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवथा पर प्रहार करना शुरू किया और जनता के पैर पर कुल्हाड़ी मारी। जिसके चलते किसानों, दुकानदारों और छोटे मजदूरों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा।

उद्योगपतियों की झोली भरने का किया काम
राहुक ने कहा कि कालाधन तो केवल एक बहाना था बल्कि इसके आड़ में वह जनता के पैसे को उनसे छिनकर अपने गिने चुने दो तीन उद्योगपति मित्रों को देना चाहते थे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी पीएम की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपयों का कर्ज माफ किया जा सके। रही सही कसर पीएम मोदी ने गलत जीएसटी लगाकर पूरी कर दी और मिडिल बिजनेसमैन को और छोटे दुकानदारों को पूरी तरह खत्म कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here