Home अपडेट चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन, राइस मिल से 20 हजार क्विंटल चावल,...

चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन, राइस मिल से 20 हजार क्विंटल चावल, धान, कनकी जब्त

blive-bilaspurllive

बिलासपुर। राइस मिल संचालन में अनियमितता बरतने तथा स्टाक रजिस्टर संधारित नहीं करने पर ग्राम मोहतराई स्थित मेसर्स श्यामजी राइस इंडस्ट्रीज के संचालक मनोज अग्रवाल से 17 हजार 400 क्विंटल धान, 2740 क्विंटल चावल तथा 340 क्विंटल कनकी को जब्त किया गया है। संचालक के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की गई।

कलेक्टर द्वारा खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसे राइस मिलर्स जो शासकीय धान की कस्टम मिलिंग न कर स्वयं के धान की मिलिंग कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये। इसी आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई।

NO COMMENTS