Home अपडेट कल से खुलेंगे चुनिंदा रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर, एक जून से 200 ट्रेनों...

कल से खुलेंगे चुनिंदा रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर, एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन

भारतीय रेल की एक प्रतीकात्मक छवि।

बिलासपुर। भारतीय रेल द्वारा विभिन्न शहरों के बीच में कुल 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 1 जून से प्रारंभ किया जा रहा है।  इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, चिन्हित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, यात्री टिकट सेवा केन्द्र, टिकट एजेंटों एवं सब एजेंटों के द्वारा की जा सकती है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कल 22 मई से बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, शहडोल, अनूपपुर, अम्बिकापुर, पेंड्रा  रोड, उमरिया, खरसिया, सक्ती, अकलतरा, नैला, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, उसलापुर, कोतमा, बाराद्वार, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, नागभीर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नैनपुर, गोंदिया, भंडारा रोड, इतवारी, दुर्ग, भिलाई, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, रायपुर, मंदिर हसौद, तिल्दा, भाटापारा हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्ली राजहरा, भानूप्रतापपुर, राजीम, धमतरी एवं गुंडरदेही में आरक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत गोंदिया से रायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।  इसके अतिरिक्त हावड़ा – मुम्बई सी एस टी एवं हावड़ा – अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरेगी.

उपरोक्त स्टेशनों के काउंटर पूर्व निर्धारित समयानुसार खुलेगी।  कोविड-19 के रोकथाम हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी काउन्टरों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टिकट बुकिंग की जा सकेगी। इस दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। काउंटर आने वाले सभी को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की सलाह भी दी जाती है। सभी को रेलवे द्वारा अपनाये जाने वाली निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

NO COMMENTS