Home अपडेट रायपुर से रायगढ़ के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन शुरू, यात्रियों को त्यौहारों...

रायपुर से रायगढ़ के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन शुरू, यात्रियों को त्यौहारों में मिलेगी राहत

प्रतीकात्मक छवि।

बिलासपुर। त्यौहारों में यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने रायपुर से रायगढ़ के बीच 6 अक्टूबर से स्पेशल मेमू ट्रेन शुरू किया है। आठ कोच वाली यह ट्रेन 31 अक्टूबर तक चलेगी।

ट्रेन 08760 नंबर के साथ प्रतिदिन रायपुर से दोपहर 12 बजे छूटेगी और शाम पांच बजे रायगढ़ पहुंचेगी। रायगढ़ से ट्रेन शाम 17.45 बजे 08761 नंबर के साथ छूटेगी और रात 22.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों पर दिया गया है। रायपुर से रायगढ़ जाने वाली ट्रेन दोपहर 14.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। रायगढ़ से रायपुर वाली ट्रेन रात 20.10 बजे आएगी। बिलासपुर में इसका दस मिनट का ठहराव दिया गया है। दुर्गा पूजा, दशहरा तथा दीपावली पर्व पर यात्रा करने वालों को इससे सुविधा मिलेगी।

NO COMMENTS