Home अपडेट आरपीएफ ने यात्रियों से चुराये आधा दर्जन मोबाइल फोन के साथ एक...

आरपीएफ ने यात्रियों से चुराये आधा दर्जन मोबाइल फोन के साथ एक को पकड़ा, बैग सही-सलामत यात्री को सौंपा

बिलासपुर रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार।

बिलासपुर। इस हफ्ते रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों की सहायता के लिए दो उल्लेखनीय कार्य किए। रुटीन चेकिंग के दौरान एक युवक चोरी के 6 मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। एक छूटे हुए बैग को कब्जे में लेकर यात्री तक पहुंचाया गया।

अकलतरा के मो. इशाक (35 वर्ष) को चाम्पा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से आरपीएफ ने रुटीन गश्त के दौरान पकड़ा। उससे 53 हजार रुपये की कीमत के 6 मोबाइल फोन जब्त किये गए। उसने बताया कि अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों से यात्रियों के मोबाइल फोन उसने चुराये हैं। आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह घटना 13 फरवरी की है।

इसी दिन सिंकदराबाद से दरभंगा जा रही ट्रेन में यात्री बबन कुमार का बैग छूट गया। यात्री बिलासपुर स्टेशन पर पानी पीने उतरा था कि ट्रेन छूट गई। रायगढ़ में आरपीएफ के जवानों ने बैग कब्जे में लेकर उसके सुपुर्द कर दिया। बैग में 10 हजार रुपये का कपड़ा था।

NO COMMENTS