Home अपडेट श्रमिक महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड उपलब्ध कराया क्षत्रिय समाज ने, कलेक्टर...

श्रमिक महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड उपलब्ध कराया क्षत्रिय समाज ने, कलेक्टर ने सराहा

क्षत्रिय महिला समाज, बिलासपुर की ओर से सैनेटरी पैड कलेक्टर को सौंपा गया, जिसे श्रमिक महिलाओं में वितरित किया जायेगा।

बिलासपुर। लॉकडाउन के कारण सैनेटरी पैड की उपलब्धता में कमी को देखते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा ‘वीरांगना’ की बिलासपुर इकाई ने दूसरे प्रदेशों से आ रही श्रमिक एवं गरीब महिलाओं को सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

28 मई विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को उन्होंने पैड के बॉक्स महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए सौंपा। डॉ. अलंग ने उनकी इस पहल की सराहना की और इस योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

संगठन की जिला प्रभारी श्रीमती संध्या सिंह ने बताया कि वे गरीब एवं दूसरे प्रदेश से आ रही श्रमिक महिलाओं को संगठन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाला सैनेटरी पैड बायोडिग्रेडेबल व स्वास्थ्य के लिए उत्तम होगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सरिता सिंह, महासचिव स्वाति सिंह एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

NO COMMENTS