बिलासपुर। रेलवे के आरक्षण काउंटरों से यात्रियों द्वारा आरक्षण के साथ-साथ बड़ी संख्या में टिकटों का कैंसिलेशन भी कराया जा रहा है।  बीते पांच दिनों 22 मई से 26 मई तक के बीच बिलासपुर रेल मंडल के काउन्टरों से एक करोड़ 15 लाख 33 हजार 515 रुपये का रिफंड किया जा चुका है।

रेलवे ने 22 मई  से मंडल के बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, शहडोल अनूपपुर, अम्बिकापुर, पेण्ड्रा रोड़, उमरिया, खरसिया, सक्ती, अकलतरा, नैला, ब्रजराजनगर,  बेलपहाड़, उसलापुर, कोतमा, बाराद्वार, मनेन्द्रगढ़ सहित कुल 19 आरक्षण काउंटर खोले हैं। यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु आरक्षण काउंटर की संख्या योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही है | 26 मई से विश्रामपुर व बैकुंठपुर के आरक्षण काउंटर भी खोल दिये गए हैं। स्पेशल गाड़ियों के आरक्षण तथा रद्दीकरण दोनों कार्य किए जा रहे हैं। सभी काउंटरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य संचालित किए जा रहे हैं।  साथ ही सभी को आरोग्य सेतु  एप का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here