Home अपडेट कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एनटीपीसी सीपत द्वारा गांवों में दवाई...

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एनटीपीसी सीपत द्वारा गांवों में दवाई का छिडकाव

एनटीपीसी सीपत, बिलासपुर के आसपास के गांवों में सैनेटाइजेशन।

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सहयोगी 8 ग्रामों में दवाईयां छिडकाव किया जा रहा है।

यह कार्य यांत्रिक पद्धति से बडे ट्रैक्टर में स्प्रिंकलर लगाकर गांवों में छिडका जा रहा है। इसमें केमिकल के रूप में सोडियम हाईपोक्रोराईड मिश्रण रखा गया है।

इसके अतिरिक्त एनटीपीसी द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया है। कोरोना से रोकथाम के लिए संबधित कार्य को निरीक्षण करने के लिए बनाई गई कमेटी के माध्यम से यह कार्य आर के साहू, सचिव, भारतीय मजदूर संघ, श्वेता, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं रीरज सोनी, प्रबंधक (मानव संसाधन) की उपस्थिति में किया गया।

 

NO COMMENTS