Home अपडेट विप्स की नेशनल मीट में एसईसीएल को मिला मिनी रत्न श्रेणी में विशेष...

विप्स की नेशनल मीट में एसईसीएल को मिला मिनी रत्न श्रेणी में विशेष पहचान अवार्ड

एसईसीएल को विप्स का विशेष पहचान अवार्ड मिला।

बिलासपुर। एसईसीएल के वीमेन वर्कफ़ोर्स के योगदान एवं उनके उत्थान के लिए कम्पनी के प्रयासों को वुमेन इन पब्लिक सेक्टर, विप्स  ने सराहा है। कोलकाता में हुए विप्स के 33वें राष्ट्रीय वार्षिक मीट में एसईसीएल को रिकग्नाइजेशन अवार्ड दिया गया है।

इसमें देश भर के सार्वजनिक उपक्रमों के 600 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही। नेशनल मीट की थीम – “शक्ति : 5 एस – स्ट्रांग, सिन्सियर, स्मार्ट, सिनरजेटिक एवम सस्टेनेबल”  थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कोप के डीजी अतुल सोबती थे । दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त महिलाओं के व्याख्यान, संवाद सत्र आदि आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान कीर्ति तिवारी, महाप्रबंधक (सिविल/सीएमसी) मुख्यालय एसईसीएल व पूर्व एपेक्स प्रेसिडेंट, विप्स को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया ।

NO COMMENTS