संजोही संग्रहालय का भ्रमण, ज्वलंत विषयों पर चर्चा भी

बिलासपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के निर्देश पर डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा विभाग एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ने एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में स्थापित छत्तीसगढ़ी संग्रहालय संजोही का भ्रमण कराया गया। साथ ही स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। तीनों आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की जीवंत संस्कृति एवं विरासत को आने वाली पीढ़ी से परिचित कराना है। इसमें विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न कलाओं एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर बनाए। इनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में स्थापित छत्तीसगढ़ी संग्रहालय संजोही का भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को छत्तीसगढ़ राज्य की कला, संस्कृति, पारंपरिक आभूषण, बर्तन, खेलकूद के सामान एवं पारंपरिक रूप से दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं से परिचित कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की जीवंत संस्कृति एवं विरासत को समझा एवं इसके संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।

तीसरे आयोजन में स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व, रोजगार की संभावनाएं, केंद्र, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पहल, स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं  के संवर्धन में आने वाली समस्याएं आदि के संबंध में पैनल के सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।

आयोजन में डॉ अभिषेक पाठक, डॉ मनीषा द्विवेदी, डॉ स्नेहलता निर्मलकर, डॉ रेणु शुक्ला, डॉ रेखा दुबे, डॉ कृष्ण कुमार पांडे एवं डॉ सारिका सिन्हा ने पैनल मेंबर के रूप में स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषा के संवर्धन के संबंध में अपने विचार रखें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी दुबे , कुलसचिव गौरव शुक्ला, सम कुलपति डॉ जयति चटर्जी मित्रा, डीन एकेडमिक डॉ अरविंद तिवारी, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रितेश मिश्रा, एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के अध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक, प्राध्यापक डॉ कृष्ण कुमार पांडे,  चंद्रप्रभा जायसवाल, डॉ जयश्री शुक्ला, मीनाक्षी चंद्रवंशी, विनय खांडेकर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here