Home Uncategorized 520 युवाओं को स्कील डेव्हलपमेंट के लिए प्रशिक्षित करेगा एसईसीएल

520 युवाओं को स्कील डेव्हलपमेंट के लिए प्रशिक्षित करेगा एसईसीएल

कोरबा में एसईसीएल का स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम।

सीएसआर के तहत सिपेट के साथ स्कील डेव्हलपमेंट प्रशिक्षण के लिए बनी सहमति

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, अम्बिकापुर, सूरजपुर आदि जिलों में, जहां एसईसीएल के कार्य संचालित हैं वहां से 520 युवाओं को कंपनी स्कील डेव्हलपमेंट का प्रशिक्षण देगी। सीएसआर के तहत विकसित इस प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन सिपेट के कोरबा व रायगढ़ केंद्रों में किया जाएगा। इनमें से लगभग 300 प्रशिणार्थियों की ट्रेनिंग शुरू की जा चुकी है। सिपेट कोरबा सेन्टर में 220 छात्र और सिपेट रायपुर सेन्टर में 80 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्कील डेव्हलपमेंट का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बेरोजगार युवकों के लिए संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ आवास सहित अन्य व्यय शामिल हैं। लगभग छह माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए निःशुल्क है।

इसके पूर्व भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सिपेट रायपुर के जरिए 40 युवाओं का स्कील डेव्हलपमेंट कार्यक्रम संचालित किया गया था। इसके प्रशिक्षण के बाद उक्त बैच के शत-प्रतिशत युवाओं को प्लेसमेंट प्राप्त हुई। सिपेट अर्थात सेन्ट्रल इन्सटिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी भारत सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्थान है, जिनके द्वारा रोजगारोन्मुखी स्कील डेव्हलपमेंट कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

NO COMMENTS